बेगुसराय, अगस्त 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण पर विचार विमर्श के लिए कलेक्ट्रेट में बैठक की गयी। डीएम ने बताया कि एक अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची को को प्रकाशित कर दिया गया है। एक सितंबर तक दावा-आपत्ति दायर करने की अवधि निर्धारित है। इस अवधि में राजनीतिक दल अपने बीएलए के द्वारा एवं कोई भी अर्हता प्राप्त नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन से संबंधित दावा-आपत्ति को आवश्यक दस्तावेज के साथ दे सकते हैं। इसके लिए जिले के सभी 18 अंचल-सह-प्रखंड कार्यालयों, सभी 5 नगर परिषद एवं नगर निगम बेगूसराय में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप पूरे दावा-आपत्ति अवधि में प्रतिदिन सोमवार स...