गया, जुलाई 14 -- बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जब वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए लोगों से अवैध उगाही की जा रही है। गया जी जिले के मानपुर प्रखंड के नौरंगा उर्दू विद्यालय में एक शिक्षक (बीएलओ) गौरी शंकर द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन 40 रुपए की रिश्वत ली। ये बात उसने ऑन कैमरा कबूल की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बीएलओ गौरीशंकर मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरने के बदले 'चाय-पानी' के नाम पर खुलेआम पैसे वसूलते नजर आए। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिक्षक बूथ नंबर 119 के बीएलओ है। रुपये वसूलने का वीडियो वायरल होने पर बीडीओ वेद प्रकाश ने मुफस्सिल थाने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के...