वाराणसी, दिसम्बर 4 -- चिरईगांव। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौना तथा सिरिस्ती की वर्ष 2003 की मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आई है। इससे गणना प्रपत्र भरने में मतदाताओं को कठिनाई हो रही है। सपा नेता ई आर एन यादव ने गुरुवार को एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपकर त्रुटि सुधार की मांग की। साथ ही त्रुटि सुधार के बाद मतदाताओं को प्रपत्र भरने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की। इस बाबत एसडीएम नितिन सिंह ने बताया कि सिरिस्ति ग्राम पंचायत की वर्ष 2003 मतदाता सूची में ग्राम पंचायत छितौना के मतदाताओं के नाम गलत अपलोड होने की जानकारी हुई है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही त्रुटि में सुधार कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...