लखनऊ, फरवरी 23 -- - बीते दिनों प्रभारियों के साथ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिए थे आदेश, यूपी में बन रही योजना लखनऊ, विशेष संवाददाता चुनावों के दौरान वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसलिए प्रदेश कांग्रेस खास रणनीति तैयार कर रही है। कार्यकर्ताओं और नेताओं को संभावित गड़बड़ियों को रोकने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश प्रभारियों के साथ हुई बैठक में इस पहलू का जिक्र किया था और सभी को निर्देश दिए थे कि वे इस दिशा में काम करें। पिछले कुछ चुनावों से कांग्रेस वोटर लिस्ट में हेरफेर का मुद्दा उठाती रही है। हालांकि इसे रोकने के लिए कभी भी समग्रता में कोई अभियान नहीं चलाया गया लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में निर्देश जारी किए ह...