नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा के बीच निर्वाचन आयोग ने एसआईआर कराने के अपने फैसले और प्रक्रिया को सही ठहराया है। आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मतदाता सूची में गड़बड़ी समेत उनके सभी आरोपों को खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि राहुल गांधी को सात दिन में हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी। तीसरा कोई विकल्प नहीं है। एसआईआर और वोट चोरी को लेकर कई दिनों से निर्वाचन आयोग और विपक्ष में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार अपने दोनों सहयोगी डॉ. सुखविंदर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी के साथ मीडिया से रूबरू हुए। 85 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी ने पूरी...