जमशेदपुर, जून 9 -- साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह ने रविवार को वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने पांच सदस्यीय कमेटी नरेंदरपाल सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह, लखविंदर सिंह और सुरजीत सिंह को दस्तावेज सौंपे। हरविंदर सिंह ने लिस्ट में मृत वोटरों के नाम हटाने, डबल एंट्री को ठीक करने और कुछ नए नाम जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे वोटिंग प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहेगी। हालांकि अन्य दो उम्मीदवार परमजीत सिंह और जसबीर सिंह वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराने निर्धारित समय तक नहीं पहुंचे। कमेटी द्वारा कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों की ओर से जवाब नहीं मिला। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें वोटर लिस्ट पर कोई आपत्ति नहीं है। अब वोटर लिस्ट में सुधार की प्रक्रि...