मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम आनंद शर्मा ने समाहरणालय सभा कक्ष में विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मुखिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 शुरू हो गया है। उन्होंने मुखिया से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने का अपील करते हुए कहा कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं। हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं इसी संकल्प के साथ यह अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता नाम सूची में जोड़ने के लिए संकल्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...