मोतिहारी, जुलाई 3 -- केसरिया। केसरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर दो सत्र में बैठक आयोजित की गई। प्रथम सत्र की बैठक में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं दूसरे सत्र में आयोजित बैठक में केसरिया विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ, पर्यवेक्षक व बीएलओ मौजूद रहे। डीडीसी ने उपस्थित राजनीति दल के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए पात्र लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने इससे जुड़े विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से बताया। वहीं दूसरे सत्र की बैठक में बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें। सत्यापन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ व त्रुटिरहित करें। पात्र व सही लोगों का नाम हीं...