बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य में कोताही पर दो बीएलओ सस्पेंड विशिष्ट शिक्षक रंजीत कुमार और नीलाफर नाज पर गिरी गाज पहले भी शेखोपुरसराय के एक बीएलओ पर हो चुकी है कार्रवाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटर लिस्ट के सघन पुनरीक्षण कार्य में कोताही बरतने पर डीएम आरिफ अहसन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस दफा अरियरी के दो बीएलओ पर गाज गिरी है। डीपीआरओ सरोज पासवान ने बताया कि काम में कोताही और ससमय काम का निष्पादन नहीं किये जाने पर डीएम ने अरियरी के मौलानगर के प्राथमिक विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक रंजीत कुमार और नवीनगर ककड़ार मिडिल स्कूल की विशिष्ट शिक्षिका नीलोफर नाजी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए डीईओ को निर्देश दिया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि दोनों बीएलओ समय पर काम का निष्...