बिहारशरीफ, जून 30 -- वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा गांवों का भ्रमण कर वोटरों से मिले, लिया फिडबैक अभियान की सफलता के लिए सबों से मांगा सहयोग फोटो 30मनोज01 - गांव भ्रमण के दौरान मतदाताओं से पूछताछ करते डीएम आरिफ अहसन । शेखपुरा, निज संवाददाता। डीएम आरिफ अहसन ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण अभियान का जायजा लेने के लिए ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया गया। इस दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मतदाताओं से संवाद कर यह जाना कि उन्हें गणना पत्र प्रारूप दिया गया या नहीं। साथ ही अभियान की सफलता में सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए संकल्पि है। मतदाताओं द्वारा भरे गये फॉर्मेट में चिपकायी फोटो व...