सीतामढ़ी, अगस्त 30 -- परिहार। वोटर लिस्ट पर विपक्ष के लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। वोट चोरी की बात हो रही है। नेता लोग सड़क पर घूम रहे हैं और सड़क पर घूमते घूमते क्या हो रहा है यह हम लोगों ने दरभंगा में देखा है। उक्त बातें परिहार के श्रीगांधी उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित एनडीए की विधानसभा स्तरीय बैठक में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी वाजिब मतदाता छूटे नहीं। हमारे राज्य एवं देश में रहने वाला हर मतदाता को वोट देने का अधिकार मिले और हर मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम रहे। इसमें गलत क्या है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन को बढ़ाकर 11 सौ, 125 यूनिट बिजली मुफ्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 20 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया थ...