बांका, जून 30 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रविवार को एडीएम अजीत कुमार की अध्यक्षता में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण के आलोक में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडीएम ने उपस्थित लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अनुपस्थित रहे बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछने की बात कही। बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि सभी बीएलओ को दो गणना पत्र दिए गए हैं, जो घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को उपलब्ध कराएंगे। मतदाता उक्त प्रपत्र को भर कर तथा आवश्यक दस्तावेज लगा कर बीएलओ को सौंपेंगे। बीएलओ उन प्रपत्रों से अपने लॉग-इन करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र की नी...