भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण के फैसले के खिलाफ नागरिक अभियान के बैनर तले शुक्रवार को प्रतिवाद सभा आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. योगेंद्र और संचालन संजय ने किया। सभा के वक्ता गौतम कुमार ने कहा कि जब चुनाव आयोग पहले ही यह घोषित कर चुका था कि समरी रिवीजन पूरा हो गया है और वोटर लिस्ट तैयार है, तो बिना किसी पूर्व सूचना और राजनीतिक दलों से परामर्श के अचानक गहन पुनरीक्षण की घोषणा शंका को जन्म देता है। मौके पर डॉ अलका सिंह,अर्जुन शर्मा, अनिता शर्मा, श्वेता भारती, रेखा मंडल, मृदुला सिंह, ललन, मनोज कुमार, अहमद हसन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...