हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। जिला प्रशासन ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने निर्धारित नियमों का पूर्णतया पालन करने की हिदायत दी है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। घर-घर गणना अवधि चार नवम्बर से प्रारम्भ हो गयी है। यह चार दिसम्बर तक चलेगी। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन नौ दिसम्बर 2025 को किया जायेगा। दावे और आपत्तियां नौ दिसम्बर से आठ जनवरी 2026 तक ली जाएंगी। नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे व आपत्तियों का निस्तारण...