कटिहार, जुलाई 5 -- आजमनगर, एक संवाददाता वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य आरंभ हो चुका है। इस दौरान आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत जलकी, गायघाटा, मलिकपुर के लोगों के नाम का वर्ष 2003 का मतदाता सूची चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। इस बाबत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही वर्ष 2003 के मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज है, चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने से पुनरीक्षण कार्य उपाधित हो रहा है। राजद नेता सह पूर्व जिप अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हुसैन ने मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार को चिट्ठी लिखकर अविलंब उक्त तीनों पंचायत का वर्ष 2003 का वोटर लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की है। वही इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से इस मामले में अपेक्षित सहयोग करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दु...