पटना, सितम्बर 6 -- बिहार में 16 दिन चली वोटर अधिकार यात्रा के बाद शनिवार को महगठबंधन की पहली बैठक अचानक बुलाई गई। जिसमें सीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के साथ बैठक कर रहे हैं। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी बैठक में शामिल है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीटों के तालमेल को लेकर शुरूआती बातचीत होगी। ये बैठक पूर्व निर्धारित नहीं थी। बैठक में शामिल होने पहुंचे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआईआर के बाद महागठबंधन की पहली बैठक हो रही है। जिसमें कोई भी औपचारिक बात होगी, तो आपको इसकी जानकारी देंगे। यह भी पढ़ें- बीजेपी-जदयू से ये सवाल जरूर पूछना; नीतीश-मोदी डबल इंजन सर...