अररिया, नवम्बर 8 -- प्रशासन भी खुश, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की उम्मीद अररिया, संवाददाता प्रथम चरण के बिहार विधानसभा चुनाव में हुए बंपर वोटिंग की खबर से अररिया जिले के मतदाता, खासकर युवा मतदाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं व अन्य वर्ग के वोटर भी उत्साहित हैं। प्रशासन भी खुश हैं। इधर प्रथम चरण में वंपर वोटिंग के बाद जिले के वोटरों ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत का रिकार्ड तोड़ेगा अररिया। यहां बता दें कि दूसरे चरण में 11 नवंबर को अररिया में मतदान है। प्रथम चरण में वंपर बोटिंग से मतदाताओं में उत्साह तो है अधिकारियों के चेहरे पर भी हर्ष दिख रहे हैं। उन्हें भी मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद लग रही है। इधर शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान' की ओर से आयोजित संवाद के दौरान जिले के मतदाताओं ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया कि पिछले चुनावों के मुकाबले...