गोरखपुर, नवम्बर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अयोध्या-गोरखपुर शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर रानीडीहा स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय रविवार को गोरखपुर महानगर एवं जिला के संयुक्त बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश मंत्री व प्रदेश सह संयोजक शंकर गिरी ने कहा कि भाजपा शिक्षा के स्तर को सुधारने के कार्य कर रही है। शिक्षक एमएलसी चुनाव में अपने विचारधारा के सभी शिक्षक वोटर बनें। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक तक हम सभी कार्यकर्ताओं को पहुंचना होगा। प्रदेश मंत्री ने कहा कि सभी मतदान केंद्र प्रभारी अपने मतदान केंद्र से संबंधित विद्यालयों के अपनी टीम के साथ संपर्क करें। एक भी शिक्षक वोटर बनने से नहीं चूकने चाहिए। इसके लिए माइक्रो लेवल पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी का नत...