मेरठ, मई 20 -- मेरठ। मेरठ जोन की 28वीं एक्वाटिक कलस्टर तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। वाटर पोलो में मेरठ पुलिस टीम विजेता रही, जबकि गौतमबुद्धनगर पुलिस दूसरे स्थान पर रही। क्रॉस कंट्री में गाजियाबाद पुलिस टीम विजेता और मेरठ पुलिस उपविजेता रही। प्रतियोगिता के अंतिम दिन वाटर पोलो का फाइनल मेरठ-गौतमबुद्धनगर पुलिस के बीच हुआ। मेरठ पुलिस टीम विजेता रही। 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री पुरुष वर्ग में गाजियाबाद पुलिस टीम पहले और मेरठ पुलिस टीम दूसरे स्थान पर रही। पांच किमी क्रॉस कंट्री महिला वर्ग में मेरठ पुलिस टीम पहले और गौतमबुद्धनगर टीम दूसरे नंबर पर रही। तैराकी में पुरुष वर्ग में मेरठ पुलिस विजेता रही, गौतमबुद्धनगर पुलिस दूसरे स्थान पर आई। वाटर पोलो पुरुष वर्ग में मेरठ पुलिस टीम विजेता रही। उपविजेता गौतमबुद्धनगर टीम बन...