भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। युवा छात्र महिला मुक्ति मंच आगामी 5 दिसंबर को समाहरणालय परिसर में धरना देने जा रहा है। इसको लेकर संगठन की ओर से डीएम और एसएसपी को धरना कार्यक्रम की पूर्व सूचना दिए जाने की बात कही। संगठन के संयोजक आरडी मानवदूत ने जानकारी दी है कि संगठन की प्रमुख मांग है वोटर पेंशन को दस हजार करना और सभी पेंशन न्यूनतम दस हजार रुपये करना है। उन्होंने बताया कि उनके संगठन की ओर से यह 114वां जनता रैली-जनधरना कार्यक्रम है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस धरना का हिस्सा बनने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...