मोतिहारी, अगस्त 3 -- मोतिहारी, हिप्र.। दावा आपति को लेकर अंचल, प्रखंड या किसी बीएलओ ने जिला मुख्यालय को कोई डाटा नहीं दिया है। सभी वोटर अपना अपना नाम चेक करने में जुटे हैं। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि दावा आपति की रह रोज सूचना भेजनी है। पहले दिन कहीं से कोई सूचना नहीं आयी है। दावा आपति को लेकर प्रखंड व अंचल में सुबह दस बजे से पांच बजे तक कैंप लग रहा है। वहीं बीएलओ को भी लोग अपना दावा आपति दे सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन करने की भी प्रक्रिया है। दावा आपत्ति के पहले दिन नहीं पहुंचे एक भी वोटर : सिकरहना। मतदाता सूची पुनरीक्षण में ढाका विधानसभा में 17631 नाम कम हो गये हैं। इसपर दावा आपत्ति देने का कार्य शनिवार से शुरू हो गयी। पहले दिन एक भी ऐसे वोटर दावा आपत्ति के लिए नहीं पहुंचे जिनके नाम पुनरीक्षण में हट गये हैं। दावा ...