मधेपुरा, जुलाई 6 -- मधेपुरा। नगर संवाददाता । जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान जारी है। 26 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तहत मतदान केंद्र पदाधिकारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं। मतदान पदाधिकारियों को घर-घर जाकर सत्यापन और गणना फार्म के वितरण संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। लेकिन कई मतदाताओं ने इससे परेशानी बढ़ने की बात कही है। कुछ वोटरों ने माता-पिता का भी बैंक पासबुक या जन्म प्रमाण पत्र नहीं रहने तो किसी ने आधार कार्ड, राशन कार्ड के अलावा कुछ प्रमाणिक दस्तावेज नहीं होने की बात कही। शहर के वार्ड तीन निवासी डॉ. भागवत प्रसाद यादव ने बताया कि उनके पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र है, लेकिन जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। जन्म प्रमाण पत्र नहीं रहने से परेशानी हो सकती है। उन्होंने आधार कार्ड को प्रमाण के रूप में मान्य...