नई दिल्ली, जुलाई 16 -- उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर चुनाव के समय कोई विवाद ना हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वोटर की फोटो साफ सुथरी और त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीएम) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीसरे व अंतिम चरण में बुधवार को राजधानी लखनऊ में 38 जिलाधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा प्रशिक्षण देंगे। आपको बता दें कि इससे पहले दो चरणों में मेरठ में 14 और वाराणसी में 2ं3 कुल 37 जिलो के डीएम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बुधवार को लखनऊ में यह तीसरे और अंतिम चरण का प्रशिक्षण होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शेष 38 जिलों के डीएम बुलाए गए हैं। इन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में...