जहानाबाद, नवम्बर 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के क्षेत्राधिकार में वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान चरण में 214- अरवल विधान सभा क्षेत्र के अहियापुर, जिनपुरा, मदनपुर, सिकंदरपुर, खजुरी, बाजिदपुर, मदनपुर एवं कुर्था विधान सभा क्षेत्र के सैदपुर, मुसाढी, मथुरापुर, चिरारी बिगहा, खेमखरण सराय, नरही, मंझियावां एवं अन्य केंद्रों से संबंधित क्षेत्रों में वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रत्येक पंजीकृत मतदाता तक बीएलओ द्वारा घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से मतदान से संबंधित आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप में मतदाता का विवरण, मतदान केंद्र की संख्या एवं उसका सटीक स्थान, मतदान की तिथि एवं समय, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश रहता ...