बेगुसराय, अगस्त 27 -- बेगूसराय, हिंप्र। भाकपा-माले के दिवंगत नेता नूर आलम की दूसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को सरस्वती संस्कृत विद्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर 1 सितंबर को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाली वोटर अधिकार रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता चन्द्रदेव वर्मा, नवलकिशोर, बैजू सिंह और शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्ष मंडली ने की, जबकि संचालन चन्द्रदेव वर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड नूर आलम की तस्वीर पर माल्यार्पण और मौन श्रद्धांजलि से हुई। जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि माले कार्यकर्ता नूर आलम के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लें। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और मोदी सरकार गरीबों, दलितों, प्रवासी मजदूरों और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से बाहर करने...