मधुबनी, अगस्त 24 -- मधुबनी, निज संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिले में महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। 26 अगस्त को सांसद सह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद प्रियंका गांधी समेत कई वरीय नेताओं के आगमन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। नगर विधायक व पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि यह यात्रा नोटबंदी की तरह वोटबंदी के खिलाफ लड़ाई है। यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा व एनडीए नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है। मिथिला क्षेत्र में एनडीए की जमीन खिसकने लगी है और उनकी हवा निकल गई है। उन्होंने दावा किया कि मधुबनी में यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी और आमजन में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर प्रो. अकिल अंजूम, चंदेश्वर धनकार, पवन यादव, इंद्रजी...