मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा से इंडिया गठबंधन को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। किसी की वोट चोरी नहीं हुई है। अगर किसी वोटर का नाम कटा है, तो वैसे वोटर को सामने लाना चाहिए। वे शुक्रवार को पटना जाने के दौरान में अनंत कमतौल स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी है। सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकार ने महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओं को वर्तमान में रोजगार के लिए दस हजार की राशि देगी, फिर रोजगार की समीक्षा कराई जाएगी। समीक्षा में बेहतर काम करनेवाली महिलाओं को फिर ...