पटना, अगस्त 17 -- हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने राजद-कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा को पॉलिटिकल ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि दशकों तक बिहार की बर्बादी के गुनाहगार इन दलों को बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए। श्री सुमन ने कहा कि बिहार में जंगल राज के खलनायक रहे लालू प्रसाद ने राजद-कांग्रेस की यात्रा को हरी झंडी दिखा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि इस यात्रा की आड़ में उनका मकसद अराजकता फैलाना और मतदाताओं को भ्रमित करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे लोग भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता चारा घोटाले के सृजनकर्ता लालू प्रसाद को मुख्य वक्ता बना रहे हैं। जिस दल की संस्कृति ही बूथ लूट, हिंसा और गरीबों-दलितों के वोटों के अधिकार को छीनना रही हो, उसका मताधिकार रक्षा के नाम पर यात्रा निकलना हास्यास्पद...