लखीसराय, सितम्बर 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राहुल गांधी की 17 अगस्त से राज्य के विभिन्न जिलों से होकर गुजरने वाली वोटर अधिकार यात्रा का समापन एक सितंबर सोमवार को पटना के गांधी मैदान में किया जाएगा। समापन समारोह में जिले के विद्यालय रसोईया संघ ने शामिल होने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय रविवार को पंजाबी मुहल्ला स्थित प्रारंभिक शिक्षक संघ भवन में रसोईया संघ की जिला सचिव उषा देवी एवं उप सचिव सरिता देवी की अध्यक्षता और पूनम देवी के संचालन में आयोजित जिला रसोईया संघ एक्टू की बैठक में लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक सह भाकपा माले के कार्यालय सचिव शिवनंदन पंडित ने बताया कि जिले के सभी रसोईया ने समापन रैली में भाग लेकर अपनी मांगों के इजहार व एकता का परिचायक व गावाही बनने का मन बनाया है। क्योंकि मोदी और नीतिश सरकर ने र...