सीवान, अगस्त 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा में शुक्रवार की देर शाम तेजस्वी यादव के साथ खुली गाड़ी में लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी गोपालगंज-सीवान की सीमा छाप के रास्ते सीवान जिला में प्रवेश किए। सीवान शहर में राहुल गांधी के प्रवेश करते ही पूरे शहर का नजारा ही बदल गया। गोपालगंज मोड़ से लेकर बबुनिया मोड़ तक कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों का झंडा लिए कार्यकर्ता पूरे रास्ते खड़े रहे। राहुल गांधी को देखने के लिए लोग जगह-जगह आतुर दिखे। छाप मोड़ से लेकर दरौंदा तक सड़क किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी झंडा लिए हुए खड़ी थीं। राहुल गांधी के गोपालगंज पहुंचने से पूर्व ही पूरा इलाका पैक हो चुका था। सड़क पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। सड़क से लेकर छत-छज्जे तक लोग ...