पटना, अगस्त 16 -- इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल होंगे। इसकी शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम में होगी। यह एक सितंबर को पटना में बड़े जन समारोह के साथ संपन्न होगी। इस यात्रा में दीपंकर भट्टाचार्य इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ मिलकर जनता से संवाद करेंगे। यात्रा के दौरान जगह-जगह सभाएं, जनसंपर्क और कार्यक्रम होंगे। भाकपा माले के अनुसार गठबंधन की इस यात्रा का उद्देश्य चुनावी धांधलियों के खिलाफ जनता की आवाज को मजबूत करना है। भाकपा माले के अनुसार, यह यात्रा जिन जिलों से गुजरेगी, वहां समन्वय समितियों का गठन किया गया है और तैयारी के लिए साझा पर्चे व सामग्री राज्य कार्यालय से उपलब्ध कराई जा रही है। 17 अगस्त को सासाराम के सुअरा में आयोजित सभा में श्री भट्टाचार्य के अलावा राज्य सचिव कुणाल, पार्ट...