आरा, अगस्त 17 -- आरा, एसं। वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए पटना से सासाराम जा रहे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य का आरा बस स्टैंड के पास फूल-माला से स्वागत किया गया। माले कार्यकर्ताओं ने दीपंकर भट्टाचार्य के साथ राज्य सचिव कुणाल व विधान परिषद सदस्य शशि यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर व संतोष सहर का भी स्वागत करते हुए सासाराम के लिए रवाना किया। यह वोटर अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू होकर राज्य के 23 जिलों में लगभग 13 सौ किलोमीटर का भ्रमण करते हुए एक सितंबर को पटना में समापन होगा। माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने बताया कि स्वागत करने वालों में भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य अभ्युदय, केन्द्रीय कमेटी सदस्य व पूर्व विधायक मनोज मंजिल, राजू यादव, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, सुधीर कुमार सिंह, क्यामुद्दीन अंसारी,...