मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा फ्लॉप हो गई है। इस यात्रा में टिकट के इच्छाधारी नेता व उनके कार्यकर्ता ही साथ हैं। राहुल के साथ अर्बन नक्सल लोग घूम रहे हैं। आमलोगों को इस यात्रा से कोई मतलब नहीं है। शाहनवाज स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी के नाम पर राहुल ने सहमति नहीं दी। इससे तेजस्वी का चेहरा लटक गया है। दरअसल, राहुल को भय है कि सीएम पद के लिए वे तेजस्वी के नाम पर मुहर लगा देते हैं तो जंगल राज की आशंका से बिहार के लोग बिदक जाएंगे। एनडीए के पास नीतीश कुमार जैसे सबसे अनुभवी सीएम हैं। वहीं, अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...