खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया, नगर संवाददाता विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा जिले में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर रविवार को शहर के एक विवाह भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी ने की। जबकि मंच संचालन मनोहर मंडल एवं धर्मवीर सहनी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा जनता के अधिकार की लड़ाई है और इसे हर पंचायत और हर घर तक पहुंचाना पार्टी का संकल्प है। सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया बैठक के दौरान अपने संबोधन में प्रदेश सचिव डॉ दीपक कुमार ने कहा कि हमें वीआईपी सुप्रीमो के हाथों को मजबूत करना है। क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान हमें पूरी ताकत दिखानी होगी। हम जब सरकार में आएंगे तो अपने हक व अधिकारों को पूरी तरह स...