पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर चल रही वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए सांसद पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा आज पूर्णिया में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम ने की। संचालन बबलू भगत ने किया नेताओं ने निर्णय लिया कि आगामी 24 अगस्त को जब यह यात्रा पूर्णिया पहुंचेगी, तब इसका पुरजोर स्वागत और समर्थन किया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव स्वयं यात्रा में शामिल होकर लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए जननेता राहुल गांधी के साथ खड़े होंगे। जानकारी के अनुसार पप्पू यादव आज यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद में भी मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि सांसद पप्पू यादव हमेशा से जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों और बाबा साहब के सं...