कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिला में वोट अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर लगातार महागठबंधन के नेता बैठक कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं व समर्थकों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। इसी क्रम में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव की अध्यक्षता में कुर्सेला के एक निजी होटल में युवाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मनिहारी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने इसी यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का सभी युवाओं से अपील किया। जबकि युवाओं को यात्रा से जुड़े विशेष जानकारी देते हुए जागरुक किया। साथ ही बैठक में मौजूद युवाओं कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं बैठक की समाप्ति के ...