पटना, अगस्त 17 -- वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेताओं का कार्यक्रम तय हो गया है। रविवार को भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने बताया कि इस यात्रा में भागीदारी के लिए भाकपा नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। सासाराम से इस यात्रा के शुभारंभ के मौके पर भाकपा सांसद पी. संदोष कुमार उपस्थित थे और सभाओं को संबोधित किया। 18 एवं 19 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भालचंद कांगो उपस्थित रहेंगे। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरीश 21 अगस्त से लेकर 24 अगस्त के कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। भाकपा के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव अजीज पाशा 26 से 29 अगस्त तक के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जबकि, भाकपा की राष्ट्रीय सचिव एनी राजा 29 एवं 30 अगस्त के कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगी ...