गोपालगंज, अगस्त 20 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आगामी 29 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत करने को लेकर जिला कांग्रेस भी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। इस क्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने नेताओं के साथ बैठक कर विशेष तैयारी समिति का गठन किया। जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस यात्रा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बताया कि इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में कथित अनियमितत...