कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में लगातार जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक बैठक का सिलसिला जारी हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी कटिहार कांग्रेस की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। जबकि कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के द्वारा वोटर अधिकार यात्रा जिस भी क्षेत्र से होकर गुजरेगी उसे क्षेत्र में प्रभारी भी नियुक्त किया है। इस बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा में लाखों समर्थक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अब आम जनता भी इस यात्रा में शामिल होकर जन-ज...