नवादा, अगस्त 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की अध्यक्षता में महागठबंधन के विभिन्न दलों के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नवादा आगमन को लेकर रूपरेखा तय की गयी। राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं साथ में सभी गठबंधन के नेतागण का वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम के आलोक में नवादा आगमन होगा। जिला महागठबंधन के समन्वय समिति की बैठक शहर के कृष्णा गार्डन होटल में आयोजित बैठक में नवादा के प्रभारी राजीव पियासी, कांग्रेस प्रभारी विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर सभी को कमर कस लेना है। 19 अगस्त को होने वाले वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर सभी पार्टीजनों ने अपने विचार रखे। मौके पर राजद प्रभारी एमएलसी रि...