पटना, अगस्त 18 -- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने सोमवार को कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को बिहार की जनता जबरदस्त समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं। यह देखना उत्साहजनक है कि लोग सड़कों पर उतरकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सभी पार्टी नेताओं का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का वोट सुरक्षित रखने की यह यात्रा है। यह लड़ाई आने वाली पीढ़ी के लिए है। उन्होंने कहा कि आज वोट का अधिकार है तभी हम बिहार के मंत्री और लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बने थे। आरएसएस, भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर लोगों के वोट काट रहे हैं। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, उसे नागरिक के साथ होना चाहिए, लेकिन आज लगता है कि वह खुद एक राजनीतिक पार्टी बन गया है। चुनाव आयोग ...