छपरा, अगस्त 26 -- तरैया, एक संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सारण में सियासी हलचल तेज हो गई है। 30 अगस्त को छपरा में होने वाले इस कार्यक्रम में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रखंड के शाहनेवाजपुर राजद कार्यालय में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह व पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनजागरूकता अभियान चलाएंगे। शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सारण की धरती पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का आगमन ऐतिहासिक होगा। केवल तरैया से ही हजारों की संख्या में का...