मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीरोमाइल चौक स्थित कार्यालय में रविवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने बैठक आयोजित की। इसमें पटना के गांधी मैदान में वोटर अधिकार यात्रा के समापन रैली में जिला से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर सहनी ने की। वरिष्ठ नेता रंजीत सहनी ने कहा कि सभी सोलह प्रखंड से एक हजार से अधिक कार्यकर्ता पटना जाएंगे। मौके पर कुमारेश्वर, शिशिर कुमार नीरज, सुनील कुमार चौधरी, धीरू राय, मनोज सहनी के अलावा जिला कार्यकारिणी सदस्य व प्रखंड अध्यक्ष थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...