गोपालगंज, अगस्त 26 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आगामी 29 अगस्त को प्रस्तावित 'वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं और समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के एक होटल में सोमवार को हुई। जिसमें यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई और इसे भव्य रूप देने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग, राजद नेताओं, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के प्रतिनिधियों, भाकपा (माले) के नेताओं सहित महागठबंधन के अन्य घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। अध्यक्षता मध्य प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह जी ने की। जिसमें यात्रा के स्वागत और प्रबंधन के लिए विशेष समिति का गठन किया गया। कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से प्रेरित करने...