पटना, अगस्त 29 -- बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहारी टार्जन कहे जाने वाले राजा यादव से मिले। ये मुलाकात राजा के गृह जनपद पश्चिमी चंपारण में हुई। जिसकी फोटो तेजस्वी ने एक्स पर शेयर की। उन्होने लिखा कि अपनी अद्भुत शारीरिक शक्ति, गति और सहनशक्ति के कारण प्रसिद्ध फिटनेस आइकॉन बिहारी टार्जन राजा यादव से उनके गृह जिला पश्चिमी चंपारण में भेंट-वार्ता। इस दौरान उन्होने तेजस्वी के सामने अपनी स्किल दिखाते हुए 'बिहारी टार्जन' ने पुश अप्स भी लगाईं। आपको बता दें अपनी फिटनेस और अद्भुत स्टैमिना की वजह बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में राजा यादव मशहूर हैं। बताया जाता है कि वो रोजाना 20 हजार पुश अप्स और करीब 20 किमी दौड़ते हैं। हाइवे पर उनकी दौड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। अपनी अद्भुत शारीरिक श...