मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 अगस्त को गायघाट के जारंग हाईस्कूल में मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे गायघाट के बेरुआ बुनियादी विद्यालय में बने ठहराव स्थल में दोपहर का खाना खाएंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी होंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि राहुल गांधी के ठहराव स्थल पर सोमवार को विशेष सुरक्षा गार्ड पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। सुरक्षा कर्मियों ने पूरे स्कूल परिसर को कब्जे में लेकर वहां पहुंचने वाले रास्तों के चप्पे-चप्पे को खंगाला। मुकुल ने कहा कि जिला कांग्रेस की तरफ से भी ठहराव स्थल पर की जा रही तैयारियों को अं...