मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन के अर्बन नक्सल वाले बयान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने मंगलवार को पलटवार किया। कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से एनडीए का कुनबा घबरा गया है। वे हमारे नेता राहुल की यात्रा में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उसे विफल करने की कोशिश करने में लगे हैं। लेकिन, जनता अब सच्चाई जान गई है। यात्रा में जहां हजारों लोग रोज शामिल हो रहे हैं, वहीं लाखों लोग बाहर से समर्थन दे रहे हैं। कहा कि जो लोग खुद नाथूनाम गोडसे के विचारधारा के पोषक है, उनके मुंह से अर्बन नक्सल शब्द सुनना बेमानी लगता है। उनको खुद के गिरेबान में झांकने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...