बगहा, अगस्त 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। राहुल गांधी की बहु प्रतीक्षित वोटर अधिकार यात्रा आज से शुरू हो जाएगी। गुरुवार की शाम को राहुल गांधी बेतिया पहुंचेंगे इससे पहले बुधवार को अचानक से उनके शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया। पहले उन्हें तय कार्यक्रम के मुताबिक बेतिया और बेलदारी के बीच में कहीं रुकना था। लेकिन बुधवार की सुबह अचानक से यह तय हुआ कि वह कुड़िया कोठी में रुकेंगे। इसके बाद से जिले की पूरी टीम कुड़िया कोठी रवाना हो गई। इधर कांग्रेस पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं में भी खलबली देखी गई। कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने पहले दूसरे रूट में तैयारी की भी थी अब रूट चार्ट कैसे बनेगा तैयारी कैसे होगी बैनर पोस्टर कहां-कहां लगेगा इसे लेकर बहुत ही असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। दूसरी तरफ कुड़ीया कोठी में कांग्रेस कार्यकर्ता और टिकट...