पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक- चौबंद रही। जिले के भीतर गौरा पंचायत से लेकर जलालगढ़ के करियात गांव तक 108 जगहों पर पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। इनमें 32 स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बलों एवं शेष जगहों पर लाठी के साथ पुलिस कर्मी तैनात रहे। मसलन यात्रा के लिए निधार्रित रूट पर प्राय: हर आधे किलोमीटर के फासले पर पुलिस पदाधिकारी एवं बल निगहबानी में लगे रहे। शहर में यात्रा के लिए निर्धारित रूट पर तीन थानों के गश्ती वाहन अहले सुबह से लगातार गश्त लगा रहे थे। भीड़ पर निगहवानी के लिए ऊंचे भवन वाले स्थानों यथा लाइन बाजार में भवनों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। यात्रा में शामिल नेताओं को गृह विभाग की ओर...