संतकबीरनगर, अक्टूबर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे भावी दावेदारों ने मतदाताओं को लुभाने का काम शुरू कर दिया है। दीपावली के बहाने मतदाताओं में साड़ी और मिठाई बांटना शुरू कर दिया है। तो कुछ दावेदार महिलाओं को पायल, अंगूठी और साड़ी देकर लुभाने का कार्य शुरू कर दिया। इस वर्ष दीपावली में बड़ी संख्या में साड़ियां खरीदने वाले बढ़ गए हैं। आमतौर पर कुछ व्यवसायी या शादी वाले घरों में ही साड़ियां खरीदी जाती रही हैं। इस वर्ष साड़ी कपड़ा व मिठाई खरीदने वालों में ग्राम प्रधान चुनावों के दावेदार भी शामिल हो गए हैं। जबकि चुनाव अभी करीब पांच से छह महीना बाद होने हैं, लेकिन अभी से लोगों को रिझाने के सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ दावेदारों ने इसकी शुरुआत की तो उनके प्रतिद्वंद्वी भी इसकी तैयारी म...